BREAKING : प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिये स्थगित

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शून्य काल में काम रोको प्रस्ताव लाया। बीजेपी विधायक शिवतरन शर्मा ने राजधानी और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मामला उठाया।
वहीं बीते दिन रायपुर में नाबालिग लड़की के द्वारा चाकू मारकर मूकबधिर युवक की हत्या का मामला उठाते इस मामले में स्थगन प्रस्ताव लाने की जानकारी दी। बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले में लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की। इसके साथ ही कोयला चोरी से लेकर हत्या और अपराधिक घटनाओं पर सदन में भाजपा विधायकों ने सत्ता पर हमला बोला।
वहीं आसंदी ने विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया। सदन में कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा और नारेबाजी किया। जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित हुई।