National
Weather update : कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
बारिश का मौसम चल रहा है और इस मौसम में लगातार देश के किसी ना किसी राज्य में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। कही नदी नाले उफान पर है तो अभी भी कई राज्यों में लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बात राजस्थान की कर ले तो यहां भी प्रदेश के कई कई जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है।
वैसे लोगों को तेज बारिश का इंतजार है, मौसम विभाग की माने तोद 7 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान के जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली के अलावा कोटा, करौली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट है जारी किया गया है।
वहीं 8 जुलाई को डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर के एरिया में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वैसे प्रदेश की राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए है और लोगों को बारिश का इंतजार है।