International

महिला डॉक्टर की सड़ी गली हालत में मिली लाश, बेटे के घर पहुंचने पर हुआ खुलासा

गाजियाबाद | ग्रेटर नोएडा में बेटे और पति से अलग रही रिटायर्ड डॉक्टर का शव उनके घर से सड़ी गली हालत में बरमाद हुआ है। करीब चार माह से उनकी अपने बेटे से बात नहीं हुई थी। जिसके बाद जब रविवार को बेटे बहु उनके घर पहुंचे तो यहां लाश मिली। बेटे ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लगभग 20 दिन पहले मौत की आशंका जताई है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना कर जांच की है।

अमिया कुमारी सिन्हा(70) बिहार के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर थीं। करीब तीन दशक पहले महिला के पति से संबंध टूट गए थे। उन्होंने बीटा-1 सेक्टर में घर बनाया था। बेटा प्रणव रंजन सिन्हा गाजियाबाद के वैशाली में रहता है। प्रणव और उसकी पत्नी गाजियाबाद में ही नौकरी करते हैं। प्रणव ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से मां के मोबाइल पर कॉल कर रहा था लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था। उसने बताया कि मां अकसर नाराज होकर फोन उठाना बंदकर देती थी। मगर कई दिन से फोन नहीं लगने पर वह पत्नी और सास को लेकर रविवार रात बीटा-1 स्थित मां के घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला। दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर मां का शव पड़ा हुआ था।

प्रणव ने इसकी सूचना यूपी-112 पर कॉल कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने अमिया का मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला का फोन कब से स्विच ऑफ था और उसकी आखिरी बार किससे बात हुई थी। पुलिस को महिला के घर या कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही महिला की मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!