National

आकाशीय बिजली से झुलसी महिला ने तोड़ा दम

मीरजापुर . जमालपुर थाना क्षेत्र के कैमारसूलपुर गांव निवासी निशा देवी (35) पत्नी सुदर्शन बियर की सोमवार (Monday) देर रात बीएचयू वाराणसी (Varanasi) में उपचार के दौरान मौत हो गई. दरअसल, निशा सोमवार (Monday) शाम धान की रोपाई करते समय बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली से झुलस गई थी. मौत की जानकारी होने पर गांव में सन्नाटा पसर गया और परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस (Police) ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.कैमारसूलपुर गांव निवासी निशा सोमवार (Monday) को गांव में ही अन्य महिलाओं के साथ धान की रोपाई कर रही थी. उसी समय बारिश के बीच अचानक गिरी आकाशीय बिजली से वह गंभीर रूप से झुलस गई. झुलसी महिला को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख बीएचयू वाराणसी (Varanasi) रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान देर रात झुलसी महिला ने दम तोड़ दिया. मृतका अपने पति के साथ दैनिक मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती थी. महिला की मौत से तीन बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया. मृतका को एक पुत्री नैना (10), दो पुत्र काशी (4) व शंभू (3) है. मृतका का मायका चंदौली जनपद के रामपुर कलां गांव में है.

Related Articles
Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!