अग्रसेन जयंती पर अग्र मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन, सैकड़ों प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर सोमवार की सुबह शहर में उत्साह और उमंग से भरा माहौल देखने को मिला। जालान परिवार द्वारा स्वर्गीय प्रहलाद जालान की स्मृति में आयोजित अग्र मैराथन दौड़ में 120 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। दौड़ की शुरुआत अग्रसेन चौक से की गई और यह शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः अग्रसेन चौक पर संपन्न हुई।

मैराथन में समाज के युवा, महिलाएँ, बच्चे और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पामगढ़ के चंद्र प्रकाश रात्रे, द्वितीय स्थान अकलतरा के मनोज यादव और तृतीय स्थान बिलासपुर के राजेश मरावी ने प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान बलरामपुर की अंशुमाला बेग, द्वितीय स्थान पतगवा की प्रीति सलाम और तृतीय स्थान पतगवा की तारा सलाम ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को विजेता को 5100 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 3100 रुपए रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 1100 रुपए देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने जीवनभर समरसता, समानता और सेवा का संदेश दिया। अग्र मैराथन का उद्देश्य इन्हीं आदर्शों को आगे बढ़ाना और युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है। वहीं अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने धावकों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि अग्रसेन जयंती महोत्सव केवल एक उत्सव नहीं बल्कि सामाजिक चेतना और एकजुटता का प्रतीक है।
कार्यक्रम का संचालन अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष शारदा चरण पसारी ने किया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा गणेश जायसवाल, पुरुषोत्तम गोयल, गायत्री पसारी, मुकेश सुल्तानिया, विकास जालान, नितिन अग्रवाल, नागेश सुल्तानिया, विकास अग्रवाल, मनीष सातुवाला, विवेक अग्रवाल सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।







