Chhattisgarh

BIG NEWS: Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले आज, कौन बनेगा विनर? तान्या-प्रणित में से कोई एक जीतेगा खिताब!

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस सीजन 19 का सफर 24 अगस्त 2025 को शुरू हुआ था, जिसमें मनोरंजन जगत के कई बड़े-बड़े एक्टर्स और लोकप्रिय इन्फ्लुएंसर्स ने बतौर कंटेस्टेंट्स भाग लिया था. कई महीनों की रोमांचक और चुनौतियों भरी जर्नी के बाद आज 7 दिसंबर 2025 को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आयोजित होने जा रहा है, जहां आज रात शो को अपना 19वां विजेता मिल जाएगा. ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए सभी फाइनलिस्ट अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस महामुकाबले के बीच ग्रैंड फिनाले का प्रोमो वीडियो भी जारी कर दिया गया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.

Related Articles

अभिषेक बजाज-अशनूर कौर एक साथ डांस करेंगे
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में एक बड़े आयोजन की तैयारी है, जहां सभी टॉप 5 फाइनलिस्ट और शो से बाहर हो चुके पुराने कंटेस्टेंट्स एक साथ मिलकर धमाकेदार पर्फार्मेंस देंगे. यह परफॉरमेंस दर्शकों के लिए रोमांचक होने वाला है. बता दें कि शो के दौरान गहरे दोस्त बने अभिषेक बजाज और अशनूर कौर मंच पर एक युगल नृत्य (duet dance) प्रस्तुत करेंगे. उनके इस डांस परफॉरमेंस में उनकी दोस्ती की केमिस्ट्री और खूबसूरत बॉन्डिंग साफ तौर पर देखने को मिलने वाली है.

फरहाना भट्ट और नेहल साथ करेंगे परफॉर्मेंस
इसके अलावा ग्रांड फिनाले की नाइट में अमाल मलिक अपने दोस्त शहबाज संग और गौरव खन्ना यूट्यूबर मृदुल तिवारी संग ‘हेलो ब्रदर’ सॉन्ग पर धुआंधार डांस करने वाले हैं. वहीं, फरहाना भट्ट बिग बॉस 19 की एक्स कंटेस्टेंट्स नेहल और कुनिका सदानंद संग डांस परफॉर्मेंस करते दिखेंगी.

शो के ग्रैंड फिनाले का प्रोमो वीडियो जारी होने के बाद, फैंस अब एपिसोड शुरू होने के लिए बेहद उत्सुक हो रहे हैं, क्योंकि यह रात सीजन 19 की आखिरी रात होगी, जिसमें मनोरंजन का लेवल काफी हाई होने वाला है.

कौन हैं बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स?
बिग बॉस सीजन 19 में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है. इन्हीं पांचों चेहरों में से ही किसी एक को बिग बॉस 19 के विनर का खिताब मिलेगा.

यहां देख सकेंगे फिनाले
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस सीजन 19’ का महा-फिनाले आज 7 दिसंबर 2025 को होने जा रहा है. दर्शक इस एपिसोड को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर रात 9:00 बजे से लाइव देख सकेंगे. वहीं इसके अलावा इसे कलर्स टीवी (Colors TV) चैनल पर थोड़ा बाद में यानी रात 10:30 बजे से ऑन एयर किया जाएगा.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!