ChhattisgarhBilaspur

आबकारी विभाग के कर्मचारीयों के साथ मारपीट करने वाली महिलाएं गिरफ्तार…

 बिलासपुर :  आबकारी विभाग के कर्मचारीयों के साथ मारपीट करने वाले भिल्मी निवासी महिलाओ को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पत्थर एवं लाठी जप्त किया गया। यह घटना सीपत क्षेत्र के ग्राम भिलमी की है. आबकारी अमले को सूचना मिली थी कि सीपत क्षेत्र के ग्राम भिलमी में भारी मात्रा में महुआ शराब बनाई जा रही है. इस पर आबकारी विभाग की टीम ग्रामीण सुमीत वर्मा के ठिकाने पर दबिश दी थी उसके मकान में 85 लीटर महुआ शराब मिली, अधिकारी इसे जब्त कर कार्रवाई में जुटे थे. इसी दौरान सुमीत ने गांव की महिलाओं को बुला लिया.

महिलाओं ने आते ही टीम में शामिल आबकारी एसआई आनंद वर्मा, मुकेश पांडेय, रमेश दुबे, एश्वर्या मिंज, प्रधान आरक्षक जनक राम जगत, आरक्षक अनिल पांडेय, निरंजन डडसेना, कल्याण कहरा, प्रभुवन बघेल व उपेंद्र सिंह से गाली-गलौज की. इसका विरोध करने पर उसने लाठी से हमले का प्रयास किया. इस दौरान गांव की महिला अनुराधा सूर्यवंशी, जीतू वर्मा, सीमा वर्मा, अंजनी वर्मा, दिव्यानी वर्मा और सुनीता वर्मा ने आबकारी टीम पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया था.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!