ChhattisgarhRaipur

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच जल्द आ सकता है बड़ा फैसला, भूपेश बघेल ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, मुख्य सचिव, डीजीपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, बैठक में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की जा रही है, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए है, साथ ही टेस्टिंग बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री द्वारा क़ानून-व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की जा रही है, बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है।

Related Articles

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस अब बढ़कर 500 से ज्यादा हो गये हैं। जिस रफ्तार में कोरोना बढ़ रहाहै, उसने राज्य सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। कोरोना के बढ़ते केस के बीच मुख्यमंत्री ने हाईलेवल मीटिग की। बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की जा रही है। बैठक में चीफ सिकरेट्री, डीजीपी सहित पुलिस और प्रशासन विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रदेश में कोरोना के मद्देनजर तैयारियों की जानकारी ली है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!