Chhattisgarh

मेष, कन्या, मीन राशि वालों की चमक सकती है किस्मत, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

15 April 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 15 अप्रैल 2023, शनिवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज रात्रि 08:46 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी. आज सुबह 07:36 तक श्रवण नक्षत्र फिर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, साघ्य योग, शुभ योग, बुधादित्य योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा शाम 06:44 के बाद कुंभ राशि में रहेगे.

Related Articles

आज का शुभ समय दो है. दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा.  अन्य राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में बदलाव करेंगे. बुधादित्य, साध्य, शुभ और सुनफा योग के बनने से वेब डिजाइनिंग और ब्लॉगिंग बिजनेस में आपके कुछ अनसुलझे मामले सुलझेंगे जिससे आपकी परेशानियों में कमी आएगी. वर्कप्लेस पर ट्रांसफर की संभावना बन सकती है. सामाजिक स्तर पर आपकी किसी पॉलिटिकल लीडर से मुलाकात हो सकती है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में कुछ बदलाव करने की जरूरत है. वीकेंड पर आपको अपनी फैमिली को पूरा समय देना चाहिए. सेहत से संबंधित कोई प्रोब्लम हो सकती है. स्टूडेंट्स के किसी प्रोजेक्ट्स को लेकर ट्रेवलिंग की प्लानिंग हो सकती है.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे अध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा. बिजनेस में नई टेक्नोलॉजी और नए इक्विपमेंट्स लाने की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 बजे के मध्य करें. इक्विपमेंट लाने से आपके बिजनेस की पोजिशन स्ट्रॉन्ग होगी. ऑफिस में बेहतर परफॉर्मेंस के चलते आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है. फैमिली में कुछ प्रोब्लम बढ़ने से आपकी शांति भंग हो सकती है आपको धैर्य बनाए रखना होगा. जिसे आप सोल्व करने के प्रयास करेंगे. चोट लग सकती है, वाहन संभलकर चलाएं. लव और शादी-शुदा जिंदगी में एंजॉय भरा दिन गुजरेगा. सामाजिक और राजीनतिक स्तर पर आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर की जाएगी. स्टूडेंट्स के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में समस्या आ सकती है. कॉन्ट्रैक्ट बिजनेस में आपकी लापरवाही से आपके हाथ से बड़ा प्रोजेक्ट्स किसी दूसरी कंपनी को मिल सकता है. कार्यस्थल पर रुड बिहेवियर से बॉस द्वारा आपको वार्निंग दी जा सकती है. फैमिली में आपकी गतिविधियां सभी को चकित कर सकती है. अगामी चुनाव को देखते हुए पॉलिटिशियन को किसी भी प्रकार के राजनीतिक टिका-टिप्पणी करने से बचें. वीकेंड पर लव और शादी-शुदा जिंदगी में कुछ मिसंडरस्टैंडिंग हो सकती है. स्टूडेंट्स करियर को लेकर अलर्ट हो जाएं. ट्रेवलिंग के दौरान सेहत को लेकर सतर्क रहें.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे नए बिजनेस प्रोडक्ट से होगा लाभ. वासी, सुनफा, शुभ, साध्य और बुधादित्य योग के बनने से आर्टिफिशियल ज्वैलरी मेकिंग बिजनेस में स्मार्ट वर्क से नई ऊंचाइयों को छुएंगे. वर्कस्पेस पर आपको सक्सेस मिलेगी. फैमिली में हो रहे मतभेद दूर होने से खुशी का महौल बनेगा. लव और लाइफ पार्टनर की हेल्थ की चिंता आपको सकता सकती है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी प्रोग्राम में आपकी उपस्थिति आपको अलग ही एहसास दिलाएंगे. सीने में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स को करियर के लिए अच्छे ऑप्शन मिलेंगे.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा. ऑनलाइन बिजनेस में प्रॉफिट हाथ लगने से आपकी चिंता में कमी आएगी. वासी, सुनफा, शुभ, साध्य और बुधादित्य योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपके हाथ कई अच्छे अवसर लगेंगे जिसे भुनाने में आप सफलता हासिल करेंगे. फैमिली में आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा. लव और शादी-शुदा जिंदगी में फुल एंजॉय करेंगे. दांत और मुंह में तकलीफ से आप परेशान रहेंगें, ठंडी-गरम और खट्टी-मीठ्ठी चीजों से दूरियां बनाएं रखें. सोशल लेवल पर दिन आपके लिए बहुत ही शानदार रहेगा. स्टूडेंट्स को ऑनलाइन कुछ नया सीखने को मिलेगा.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे आकस्मिक धनलाभ होगा. वासी, सुनफा, शुभ, साध्य और बुधादित्य योग के बनने से बिजनेस में बड़े प्रोजेक्ट मिलेंगे साथ ही नए कॉन्टैक्ट भी बनेंगे. ऑफिस में स्टाफ की कमी के चलते वर्क लोड ज्यादा रहेगा. वीकेंड पर फैमिली के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की प्लानिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ मोज मस्ती में गुजरेगा. सामाजिक स्तर पर आपके कार्यों की कोई पोस्ट या शॉर्ट वीडियो बना सकता है, जो आपके नेम के साथ फेम को बढ़ाएगी. पर्सनल ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है. सेहत के मामले में मोटापे को लेकर सतर्क हो जाएं, खान-पान संयम रखें.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मां की सेहत अच्छी रहेगी. वीकेंड, मैनपावर और मनी प्रोब्लम के चलते इंडस्ट्रियल बिजनेस में ऑर्डर टाइमली कंप्लीट नहीं कर पाएंगे. वर्कस्पेस पर विरोधियों द्वारा बिछाए जाल में फसेंगे जिससे टीम से आपकी अनबन हो सकती है. लव और लाइफ पार्टनर की किसी बात को लेकर आपस में तनाव की स्थिति बन सकती है. फैमिली में किसी तीसरे व्यक्ति की मध्यस्ता से वाद-विवाद सुलझेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कुछ भी बोलने से पहले एक बार सोच अवश्य लें. बॉडी पेन की समस्या हो सकती है. खिलाड़ियों को ट्रैक पर प्रैक्टिस करते समय कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ेगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से खुशखबरी मिलेगी. वासी, सुनफा, बुधादित्य, साध्य और शुभ योग के बनने से बिजनेस में नए प्रोजेक्ट मिलने से आपकी फाइनेंशियल कंडीशन बेहतर होगी. प्रोजेक्ट्स साइट पर टीम के द्वारा आपको सरप्राइज़ दिया जा सकता है. सीने में दर्द की समस्या हो सकती है, वसा युक्त खान-पान से दूरियां बनाएं रखें. फैमिली के साथ दिन को बेहतर तरीके से स्पेंड करेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में चल रहे टकराव दूर होंगे. सोशल लेवल पर किसी ग्लैमर्स पर्सन का सपोर्ट आपको मिलेगा. स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में मिले मेडल को देखते हुए खिलाड़ी हार्ड वर्क के साथ प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान देंगे.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से खुशखबरी मिलेगी. वासी, सुनफा, बुधादित्य, साध्य और शुभ योग के बनने से बिजनेस में नए प्रोजेक्ट मिलने से आपकी फाइनेंशियल कंडीशन बेहतर होगी. प्रोजेक्ट्स साइट पर टीम के द्वारा आपको सरप्राइज़ दिया जा सकता है. सीने में दर्द की समस्या हो सकती है, वसा युक्त खान-पान से दूरियां बनाएं रखें. फैमिली के साथ दिन को बेहतर तरीके से स्पेंड करेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में चल रहे टकराव दूर होंगे. सोशल लेवल पर किसी ग्लैमर्स पर्सन का सपोर्ट आपको मिलेगा. स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में मिले मेडल को देखते हुए खिलाड़ी हार्ड वर्क के साथ प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान देंगे.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांत रहेगा. अचानक मार्केट में तेजी आने से आपको बिजनेस के प्रॉफिट में इजाफा होगा. वर्कप्लेस पर आपके कठिन प्रयासों के चलते किसी प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन के लिए सीनियर्स द्वारा आपका नाम सजेस्ट किया जा सकता है. सामाजिक और राजीनतिक स्तर पर आपके कार्य गति पकड़ेंगे जो आपके लिए बेहतर रहेगा. फैमिली में प्रॉपर्टी से रिलेटेड मामले आपके पक्ष में आ सकते है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ दिन बेहतर बितेगा. डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें डाइट चार्ट को फॉलो करें. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स स्टडी संबंधित ज्ञार्नाजन के लिए ट्रेवलिंग कर सकते है.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे खर्चों को कम करने का प्रयास करेंगे. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट बिजनेस में घाटे की भरपाई पूरी नही होने से आप टेंशन में रहेंगे. ऑफिस में सीनियर्स और बॉस आपके कार्य से संतुष्ट नहीं रहेंगे, जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा. स्किन रिलेटेड कुछ समस्या हो सकती है. फैमिली में घरेलु झंगड़ों से दूरियां बनाएं रखें. लव और शादी-शुदा जिंदगी में कुछ डिप्रेशन भरे पल आ सकते है. पॉलिटिशियन की छवि को नुकसान पहुचाया जा सकता है, सतर्क रहें. स्टूडेंट्स के लिए समय कठिन हो सकता है.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पूरा करेंगे. वासी, सुनफा, बुधादित्य, साध्य और शुभ योग के बनने से बिजनेस में आ रही प्रोब्लम कुछ हद तक दूर होने से आपकी टेंशन कम होगी. कार्यस्थल के नए प्रोजेक्ट्स में आपको शामिल किया जा सकता है. सामाजिक स्तर पर किसी बड़े विवाद को हल करने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. फैमिली के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर फुल एंजॉय करेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो जाएंगी. खिलाड़ियों को बड़े मंच पर सफलता प्राप्त हो सकती है. वीकेंड होने के बावजुद भी किसी आवश्यक मीटिंग को लेकर ट्रेवलिंग करनी पड़ेगी.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!