National

संभल में सफाई कर्मी नहीं करते गांव की सफाई, सरकार को लगा रहे चूना

संभल के थाना जुनावई क्षेत्र गांव पंचायत मिठनपुर के राजस्व ग्राम पंचायत बरखेड़ा भावरू की आबादी लगभग 1 हजार है इस पर तैनात अशोक कुमार पुत्र रामचंद्र सफाई कर्मी 5 साल से तैनात है। लेकिन गांव वालों का आरोप है कि वह गांव में आज तक सफाई करने नहीं आया।

गांव में जब कोई शादी या अन्य कार्य होता है तो गांव के ही बुजुर्ग सफाई करते हैं या फिर ग्रामीण खुद अपने ही पैसे से सफाई कराते हैं।जब गांव वालों ने सफाई कर्मचारी कि विकास खंड जुनावई पर मांग की गई तो ब्लॉक से पता चला कि गांव बावड़ी खेड़ा लक्ष्मीपुर पर अशोक कुमार पुत्र रामचंद्र 5 साल से तैनात है

जब गांव वालों ने अशोक से संपर्क साधा तो सफाई कर्मी ने कहा कि मैं आपके गांव पर तैनात नहीं हूं मैं आपके गांव की सफाई नहीं करूंगा आपको जहां शिकायत करनी है वहां करो मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता मैं ब्लॉक पर अधिकारियों को महीना दारी देता हूं

उन्होंने बताया कि हमारे गांव में जगह-जगह पानी भरा हुआ है और गंदगी पसरी हुई है जिससे मच्छरों का बहुत प्रकोप है इस कारण गांव में बीमारी की आशंका बनी हुई है सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है लेकिन सफाई कर्मी अशोक कुमार सरकार को ठेंगा दिखा रहा है और अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर रहा है

safai

जब गांव वालों ने भाबरू गांव पर तैनात सचिव इंद्रेश कुमार से बात की तो क्या कह कर टालते हैं जोकि सचिव साहब खुद उसी गांव पर तैनात हैं देखिए इस ऑडियो में खुद सफाई कर्मी अशोक कुमार को बचाने के चक्कर में लगे हुए हैं कहीं उसके खिलाफ कार्यवाही ना हो जाए


गांव वालों ने बताया कि हम सभी ग्रामीणवासी राजस्व गांव भाबव खेड़ा लक्ष्मीपुर से सफाई कर्मी के खिलाफ आज जिला अधिकारी के यहां पर प्रार्थना पत्र देकर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!