संभल में सफाई कर्मी नहीं करते गांव की सफाई, सरकार को लगा रहे चूना
संभल के थाना जुनावई क्षेत्र गांव पंचायत मिठनपुर के राजस्व ग्राम पंचायत बरखेड़ा भावरू की आबादी लगभग 1 हजार है इस पर तैनात अशोक कुमार पुत्र रामचंद्र सफाई कर्मी 5 साल से तैनात है। लेकिन गांव वालों का आरोप है कि वह गांव में आज तक सफाई करने नहीं आया।
गांव में जब कोई शादी या अन्य कार्य होता है तो गांव के ही बुजुर्ग सफाई करते हैं या फिर ग्रामीण खुद अपने ही पैसे से सफाई कराते हैं।जब गांव वालों ने सफाई कर्मचारी कि विकास खंड जुनावई पर मांग की गई तो ब्लॉक से पता चला कि गांव बावड़ी खेड़ा लक्ष्मीपुर पर अशोक कुमार पुत्र रामचंद्र 5 साल से तैनात है
जब गांव वालों ने अशोक से संपर्क साधा तो सफाई कर्मी ने कहा कि मैं आपके गांव पर तैनात नहीं हूं मैं आपके गांव की सफाई नहीं करूंगा आपको जहां शिकायत करनी है वहां करो मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता मैं ब्लॉक पर अधिकारियों को महीना दारी देता हूं
उन्होंने बताया कि हमारे गांव में जगह-जगह पानी भरा हुआ है और गंदगी पसरी हुई है जिससे मच्छरों का बहुत प्रकोप है इस कारण गांव में बीमारी की आशंका बनी हुई है सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है लेकिन सफाई कर्मी अशोक कुमार सरकार को ठेंगा दिखा रहा है और अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर रहा है
जब गांव वालों ने भाबरू गांव पर तैनात सचिव इंद्रेश कुमार से बात की तो क्या कह कर टालते हैं जोकि सचिव साहब खुद उसी गांव पर तैनात हैं देखिए इस ऑडियो में खुद सफाई कर्मी अशोक कुमार को बचाने के चक्कर में लगे हुए हैं कहीं उसके खिलाफ कार्यवाही ना हो जाए
गांव वालों ने बताया कि हम सभी ग्रामीणवासी राजस्व गांव भाबव खेड़ा लक्ष्मीपुर से सफाई कर्मी के खिलाफ आज जिला अधिकारी के यहां पर प्रार्थना पत्र देकर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है