National

आम जनता का बिगड़ गया बजट…टमाटर की कीमतों में लगी आग

लखनऊ। यूपी में मानसून के आगमन के साथ ही सब्जियों की कीमत पर बारिश का असर दिखने लगा है। पिछले एक हफ्ते के दौरान टमाटर की कीमत में बंपर उछाल दर्ज की गई है। रिटेल मार्केट में 10 दिन पहले तक 20 से 30 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर की कीमत अब 80 से 120 रुपये किलो हो गई है। इससे आम जनता का बजट बिगड़ गया है।

Related Articles

वहीं, कई लोगों ने कीमत ज्यादा महंगा होने के चलते टमाटर खाना छोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमतें में और तेजी आ सकती है। रिटेल के साथ- साथ हॉलसेल मार्केट में भी टमाटर काफी महंगा हो गया है. अब हॉलसेल मार्केट में टमाटर 65 से 70 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि एक सप्ताह पहले यह काफी सस्ता था।

कहा जा रहा है कि उत्पादन में अचानक गिरावट आने से कीमत में बढ़ोतरी हुई है। भीषण गर्मी और लू की वजह से कई राज्यों में टमाटर के पौधे झुलस गए। ऐसे में उत्पादन में कमी आने से मार्केट में टमाटर की आवक प्रभावित हो गई, जिससे कीमतें अचनाक सातवें आसमान पर पहुंच गईं। साथ ही बारिश की वजह से भी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

बता दें कि अप्रैल और मई महीने में टमाटर इतना सस्ता हो गया था कि किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे थे। तब उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में कई किसानों में टमाटर की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया था। वहीं, कइयों ने तो सड़क किनारे टमाटर फेंक दिया था। तब व्यापारी किसानों से 2 रुपये किलो टमाटर खरीद रहे थे।

वहीं, आजदपुर सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा से टमाटर की सप्लाई न के बराबर हो रही है। इससे कीतमें दो दिन में ही दोगुनी हो गईं।व्यापारियों ने कहा कि अब बेंगलुरू से टमाटर मंगाए जा रहे हैं। यदि हिमाचल प्रदेश में बारी होती रही, तो दिल्ली में टमाटर और महंगे हो सकते हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!