किसानों के बीच अचानक पहुंचे राहुल गांधी… खेतों में चलाया ट्रेक्टर और रोपे धान
हरियाणा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज हरियाणा के सोनीपत दौरे पर हैं। जहां उनका अलग अंदाज देखने को मिला। सोनीपत में सुबह-सुबह राहुल अचानक किसानों के बीच पहुंच गए। यहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसानों के साथ मिलकर खेत में धान लगाए।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोनीपत के बरोदा हलके के कई गांवों के खेतों में काम कर रहे किसानों के बीच पहुंचे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यहां ट्रैक्टर चलाया। इस दौरान किसान भी उनके साथ ट्रैक्टर पर नजर आए। राहुल को खेत में देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
बारिश के कारण खेतों में पानी भी भरा था, लेकिन राहुल पेंट ऊपर चढ़ाकर किसानों से मिलने के लिए खेत में ही पहुंच गए। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खेत में मौजूद किसानों से बातचीत करते हुए भी नजर आए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपने साथ देख खेतों में मौजूद किसान भी काफी खुश नजर आ रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने राहुल के साथ फोटो भी खिंचवाईं।