National

मिलेंगे ये दमदार फीचर्स…दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रहा है Vivo का ये शानदार स्मार्टफोन

  नई दिल्ली: Vivo भारत में साल के अंत तक Vivo V29 Series को लॉन्च कर देगा। सीरीज में दो मॉडल्स (Vivo V29 और Vivo V29 Pro) होंगे। 

Related Articles

91Mobiles की खबर के मुताबिक, फोन के डिजाइन और हार्डवेयर डिटेल्स का खुलासा कर दिया है और नई रिपोर्ट में फोन की कीमत और कैमरे के बारे में पता चला है। फोन में शानदार पोट्रेट कैमरा, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 

Vivo V29 series Expected Price

MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V29 सीरीज की कीमत 40 हजार से कम हो सकती है। यानी टॉप एंड फोन यानी Vivo V29  Pro भी इसमें शामिल होगा। 

Vivo V29 series camera

Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G को पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए बड़े अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। दोनों फोन में पोर्ट्रेट-केंद्रित कैमरे होंगे, जो ‘बेस्ट प्रोफेशनल लेवल पोट्रेट फोटो’ क्लिक करने में सक्षम होंगे।

Vivo V29 Pro 5G में 50MP Sony IMX663 प्राइमरी कैमरा होगा, जिसकी फोकल लंबाई 50mm होगी। फोन में ‘स्मार्ट ऑरा लाइट’ नामक एक नया फीचर भी होगा, जो 1800K से 4500K तक एडजेस्टेबल लाइट्स प्रदान करेगा।

आएंगे इतने कलर्स में

वीवो वी29 और वीवो वी29 प्रो दोनों में वीवो इंडिया के एक विशेष वेडिंग-स्टाइल पोर्ट्रेट फीचर के साथ आने की उम्मीद है। वीवो वी29 तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जबकि वीवो वी29 प्रो दो रंगों में उपलब्ध होगा।

Vivo V29 series Specifications

Vivo V29 और Vivo V29 Pro में 3D कर्व्ड 1।5K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन होगा। दोनों फोन में 80W फास्ट-चार्जिंग स्पीड मिलेगी।यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वे Android 13 OS पर चलेंगे। दोनों फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आ सकते हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!