Chhattisgarh

आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने जिला कलेक्टर के कार्यालय के पास किया प्रदर्शन

रायगढ़ / आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने जिला कलेक्टर के कार्यालय के पास प्रदर्शन किया रायगढ़ कलेक्टर कार्यालय मे आज शुक्रवार का दिन धरना प्रदर्शन के नाम रहा। अपनी विभिन्न माँगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की महिलाओ ने जिला कलेक्टर कार्यालय के पास प्रदर्शन किया।

आनन् फानन मे पुलिस बल वहा पहुँच गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद करवा दिया गया । आंगनबाड़ी सहाइका की महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर इस आंदोलन मे हिस्सा लिया। रायगढ़ के आई डी पी के प्रतिनिधि ने जब इन सहाइकाओ से बात की तो उन्होंने बताया की हर विभाग का काम उनसे ही लिया जाता है। महतारी वंदन योजना के द्वारा फॉर्म भरवाने का उन पर ज्यादा ही दबाव है।

चिकित्सा विभाग के काम भी उन्हें करने पड़ रहे हैं। उनके विभाग की कई महिलाऐ शारीरिक एवम मानसिक दबाव मे काम करने को मजबूर हैं। बारहाल सामने लोकसभा चुनाव है और इस घटना ने प्रशासन के माथे पर पसीना जरूर ला दिया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!