अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी की बढ़ी रिमांड, 28 अगस्त तक भेजे गए जेल
रायपुर। शराब घोटाला के आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को ED ने विशेष कोर्ट में पेश किया है। जहा से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वह 28 अगस्त तक जेल में रहेंगे। ईडी ने 6 दिन की रिमांड ली थी, जिसके खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। अब इस मामले में 60 दिन बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध चालान पेश होगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की मेरठ जेल में बंद अनवर देवर और अरुण पति त्रिपाठी को ईडी ने प्रोडक्शन वारंट के तहत रायपुर लेकर आई थी। जिन्हें कोर्ट में पेश कर ईडी ने 7 दिन की डिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 6 दिन की डिमांड ईडी को सौंपी थी।
वहीं दूसरी तरफ नकली होलोग्राम मामले में जेल में बंद कर आरोपियों को बड़ा झटका लगा है। दिलीप पांडेय, दीपक दुआरी, अमित सिंह और अनुराग द्विवेदी की तरफ से विशेष कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जमानत याचिका रद्द कर दी है।