ChhattisgarhRaipur

CG News : विधायक ईश्वर साहू के बेटे पर मारपीट का मामला, दूसरे दिन ही आदिवासी युवकों पर लूट की शिकायत करवाई दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में बेमेतरा जिले का ग्राम बिरनपुर सुर्खियों में रहा जो कि, एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि, 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन, विधायक ईश्वर साहू के पुत्र कृष्णा साहू के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत की गई थी। वहीं अब इस मामले में थाना साजा में 15 अक्टूबर को शिकायत दर्ज की गई, जिसके दूसरे दिन ही विधायक पुत्र के शिकायत पर मनीष मंडावी, ओम प्रकाश मांडवी, गोविंद मांडवी और तिलेश नेताम के खिलाफ लूट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया हैं।

पूरा मामला

बता दें कि, यह पूरा मामला 12 अक्टूबर का है। जहां साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू का आदिवासी युवक राहुल ध्रुव से किसी बात पर विवाद हो गया। बीच-बचाव करने आए मनीष मंडावी पर कृष्णा साहू ने चूड़े से सिर पर वार कर दिया, जिससे मनीष को गंभीर चोट लग गई। पीड़ित परिवार ने 14 अक्टूबर को साजा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इस मामले में पुलिस की ओर से कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की गई। माना जा रहा है कि, यह राजनीतिक दबाव या विधायक से जुड़े होने के कारण हुआ। लेकिन जब आदिवासी समाज के प्रमुखों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दबाव बनाया, तो पुलिस को आखिरकार 15 अक्टूबर को आरोपी कृष्णा साहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करना पड़ा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!