National

Congress Protest Ambedkar Controversy: अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में बीजेपी को घेरेगी कांग्रेस, करेगी विरोध प्रदर्शन

Related Articles

Congress Protest Ambedkar Controversy: इस बार संसद का शीतकालीन सत्र काफी हंगामे से घिरा रहा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए बयान और राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मुद्दे पर कांग्रेस ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. कांग्रेस आज सभी जिला मुख्यालयों पर यह विरोध प्रदर्शन करेगी.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने भी राहुल गांधी को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल, गुरुवार को संसद में हुए हंगामे के दौरान धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए. बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने ही धक्का दिया था, जिसके कारण यह घटना हुई. इसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने शारीरिक बल का इस्तेमाल किया. बता दें कि इस हंगामे के दौरान कांग्रेस सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर किए गए बयान के खिलाफ संसद भवन में विरोध प्रदर्शन किया था. इस विरोध के दौरान सत्तारूढ़ और विपक्षी नेताओं के बीच तीखी झड़प हो गई. बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने शारीरिक रूप से उनका सामना किया, जिससे दो बीजेपी सांसद घायल हो गए.

दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. इनमें बीएनएस की धारा 117 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 115 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालना), 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) शामिल हैं. बीजेपी नेताओं बांसुरी स्वराज, अनुराग ठाकुर और हेमंग जोशी ने राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रदर्शन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. बिरला ने कहा है कि अब किसी भी सांसद को संसद भवन के गेट पर प्रदर्शन की परमीशन नहीं मिलेगी. बता दें कि अफरातफरी के बाद यह आदेश दिया गया है. ओम बिरला ने सभी सांसदों को यह निर्देश भी दिया है कि वे संसद भवन के किसी भी गेट को ब्लॉक न करें और न ही वहां विरोध प्रदर्शन करें.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!