Delhi NCRInternationalNationalUncategorized

बढ़ सकती हैं मौतें और भर्ती होने के मामले

भारत के साथ पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इससे संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले मामलों की संख्या बढ़ सकती है और मृत्यु दर में भी इजाफा होने के आसार हैं। उधर, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने भी ओमिक्रॉन को लेकर बात की और कहा कि यह वैरिएंट हर देश में पहुंच चुका है भले ही वहां मामले अब तक सामने न हों।

कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक माने जा रहे वैरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से डराने वाली चेतावनी जारी की गई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि हमें लगता है कि ओमिक्रॉन की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या और मृत्यु दर में तेजी आएगी।

डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘चिंता के कारण एक वैरिएंट से संक्रमण के मामलों की संख्या पूरी दुनिया में बढ़ी है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि अस्पताल में भर्ती होने के मामलों और यहां तक कि इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।’

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!