बढ़ सकती हैं मौतें और भर्ती होने के मामले
भारत के साथ पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इससे संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले मामलों की संख्या बढ़ सकती है और मृत्यु दर में भी इजाफा होने के आसार हैं। उधर, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने भी ओमिक्रॉन को लेकर बात की और कहा कि यह वैरिएंट हर देश में पहुंच चुका है भले ही वहां मामले अब तक सामने न हों।
कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक माने जा रहे वैरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से डराने वाली चेतावनी जारी की गई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि हमें लगता है कि ओमिक्रॉन की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या और मृत्यु दर में तेजी आएगी।
डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘चिंता के कारण एक वैरिएंट से संक्रमण के मामलों की संख्या पूरी दुनिया में बढ़ी है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि अस्पताल में भर्ती होने के मामलों और यहां तक कि इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।’