Chhattisgarh

कोयला चोरी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

 जांजगीर-चांपा : पनोरापारा बुडगहन ढाबा में संत कुमार सारथी अपने अधिपत्य कब्जे कि भूमि पर रोड़ किनारे ढाबा के बगल में अवैध रूप से कोयला पत्थर भण्डारण कर रखा हुआ है तथा बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसकी सूचना पर बलौदा पुलिस द्वारा दबिश दिया गया जहाँ संत कुमार सारथी के द्वारा ढाबा (चाय दुकान) के बगल में खुले स्थान पर अवैध रूप से कोयला पत्थर भंडारण कर रखा मिला जिसके संबंध में किसी प्रकार का भंडारण करने का कोई कागजात व बिल पेश नहीं किया

जिस पर आरोपी के कब्जे से कोयला पत्थर करीबन 60 टन किमती करीबन 2,40,000 रू बरामद कर आरोपी के विरुद्ध 41 (1-4) जा०फौ0 / 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया

आरोपी संत कुमार सारथी उम्र 22 वर्ष निवासी पनोरापारा वार्ड क्रमांक 01 बुडगहन थाना बलौदा को दिनांक 28.10.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि कृष्ण पाल कवर, सउनि प्रमोद महार, सउनि संजय शर्मा म०प्र०आर० राजकुमारी मार्को, आर0 अमन राजपूत, दिलीप माथुर, श्याम राठौर एवं सत्यप्रकाश भारद्वाज का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!