दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर से टकराई बाइक, मां-बेटी और बेटे की मौत

उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर में ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत में एक मासूम समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दर्दनाक सड़क हादसे में मरने वालों में मां, बेटा और बेटी शामिल हैं। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस के अनुसार हादसा बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली इलाके में चंदपुरा मौहली मोड़ पर एक ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें एक महिला और उसका बेटा व बेटी शामिल हैं। हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में उनको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की सूचना से इलाके में मातम पसर गया।