ChhattisgarhBilaspur

दीपावली पर्व पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर :बिलासपुर में दीपावली पर्व पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दो बदमाश युवक को गिरफ्तार कर लिया। वह रात में कैस कटर, वेल्डिंग मशीन और औजार लेकर हार्डवेयर दुकान में चोरी कर रहा था। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

Related Articles

सिविल लाइन थाने की पेट्रोलिंग टीम रविवार की रात पेट्रोलिंग करते हुए गश्त कर रही थी। इस दौरान महाराणा प्रताच चौक स्थित ओवरब्रिज के पास टीम ने दो युवक को औजार वगैरह के साथ हार्डवेयर की दुकान के पास देखा।

पुलिस ने उसके पास से गैस कटर सहित अन्य हथियार जब्त किया। हार्डवेयर की दुकान को बनाया था निशाना पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मुकेश डहरिया (27) सकरी थाना क्षेत्र के अमेरी के सतनाम नगर और राज सिदार उर्फ राजू (34) जरहाभाठा मिनीबस्ती का रहने वाला है। उनके पास वेल्डिंग केबल, ऑक्सीजन रेगुलेटर, अर्थिंग वायर, इलेक्ट्रानिक वायर सहित कई अन्य सामान मिले।

पूछताछ में दोनों यवुकों ने हार्ड वेयर की दुकान में चोरी करने की जानकारी दी। वेल्डिंग केबल सहित औजार के साथ मिले बदमाश, दो गिरफ्तार वेल्डिंग केबल सहित औजार के साथ मिले बदमाश, दो गिरफ्तारग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी दुकान संचालक हर्ष आशियाना ग्रीन पार्क कालोनी में रहने वाले मुकेश कुमार चौधरी सुबह जब दुकान पहुंचे, तब उन्हें दुकान में चोरी होने की जानकारी मिली।

वह इस केस की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे। तब पुलिस ने उन्हें बताया कि उनकी दुकान में चोरी करने वाले दो युवक पकड़े गए हैं। उनकी रिपोर्ट पर केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!