National
दलित परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या, रसूखदारों पर लगा आरोप

मध्य प्रदेश। दमोह जिले में दलित परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं एक घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गोली चलाने का आरोप गांव के रसूखदार पटेलों पर है।
दमोह के देवरान गांव में कथित तौर पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ के बाद दोनों परिवारों में विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर मंगलवार सुबह आरोपियों ने 60 साल के घमंडी अहिरवार, उनकी पत्नी राजप्यारी और उनके बेटे 30 साल के मानक अहिरवार की गोली मारकर हत्या कर दी। मानक के भाई को भी गोली लगी है, जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में 6 आरोपी फरार हैं।