National

तिरंगा यात्रा के दौरान हादसा, बाइक पर पलटा गन्नों से भरा ट्रक, एक छात्र की मौत और दो घायल

Related Articles

उत्तर प्रदेश। हापुड़ में गन्ने से भरा ट्रक गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहे बाइक सवार छात्रों पर गिर गया, जिससे एक छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 200 छात्र और ग्रामीण एकजुट होकर तिरंगा रैली निकाल रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि 18 साल का शाकिब अपने दो साथी आमिर और सोनू के साथ 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकला था। तीनों एक बाइक पर सवार होकर जैसे ही गांव से बाहर पहुंचे उसी दौरान सिखेड़ा फ्लाइओवर के पास गन्ने से लदा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसके नीचे तीनों छात्र दब गए।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ एसपी अभिषेक वर्मा और डीएम प्रेरणा शर्मा मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। तीनों को बड़ी मुश्किल से ट्रक के नीचे से निकाला। जिसमें शाकिब की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button