मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। विधानसभा चुनाव में अब चंद ही महीनों का समय ही बाकि है। जिसे लेकर प्रदेश में दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है।
बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल के दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय में देर रात तक बैठक ली थी। इस बैठक में हारी हुई सीट और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई थी। लेकिन अब एक बार फिर अमित शाह एमपी के दौरे पर आने वाले है।
तीसरा दौरा 30 जुलाई
मध्यप्रदेश में अमित शाह का तीसरा दौरा 30 जुलाई को होगा। चुनावी रणनीति बनाने अमित शाह 15 दिन में 2 बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं। अब 30 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में अमित शाह इंदौर में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। बीते दिनों ही अमित शाह नेताओं के साथ मीटिंग करके भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए है।