Raipur

भ्रामकता फैलाने को लेकर टीएस बाबा में रोष, वेब पोर्टल के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

रायपुर। प्रदेश में ढाई ढाई साल के मुद्दे को लेकर टीएस सिंहदेव और सीएम भूपेश बघेल को लेकर तरह-तरह के तनावपूर्ण खबर सामने आते रहे हैं, जिसके चलते कई बार टीएस बाबा पर झूठे आरोप भी लगे। लेकिन वह सभी आरोप बेबुनियाद साबित हुए। लेकिन हाल ही में एक निजी वेब पोर्टल पवनन्यूज़ ने कांग्रेस के नाम से समाचार स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से प्रसारित करते हुए लिखा गया था कि मुझे सीएम जैसे झूठ बोलना नहीं आता झूठ की दुकानों से सिर्फ तीन चार सीट निकल पाएगी। 26 फरवरी को प्रकाशित हुए इस खबर को लेकर बाबा ने इस वेबसाइट पर आपत्ति जताते हुए इस वेब पोर्टल के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

स्वास्थ्य मंत्री ने इस पोर्टल के खिलाफ एक्शन लेते हुए एफ आई आर दर्ज करने सिविल लाइन थाना प्रभारी को पत्र लिखा हैं । उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि इस ओछी मानसिकता के साथ मुझे बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया है जो पार्टी की छवि को धूमिल करती है । इस तरह के समाचार से कार्यकर्ताओं में भारी रोष है । इसे देखते हुए भ्रामक समाचार चलाने वाले पर विधिसंगत कार्यवाई की जाए ।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!