ChhattisgarhPoliticalRaipur

पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ वाले बयान पर भड़के मुख्यमंत्री, कहा – छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए

रायपुर। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने के मामले पर देश की जनता समेत राजनीतिक दलों ने आक्रोश जताते हुए घटना की निंदा की है। मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आक्रोश जताया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मणिपुर की घटना मानवता की आत्मा को झकझोर देने वाली घटना है। देश के प्रधान के रूप में जब ऐसी घटना पर एक मजबूत स्टैंड लेना चाहिए तब भी प्रधानमंत्री जी को चुनाव प्रचार दिखाई दे रहा है। यह बहुत दुर्भाग्यजनक है। छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

सीएम ने कहा कि देश देख रहा है कि मणिपुर में “डबल इंजन” की सरकार से कैसा “ट्रबल” बना हुआ है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सिर्फ चुनावी राजनीति से देश चलाना चाहते हैं, देश ऐसे नहीं चलता। छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर अभी भी मणिपुर की घटना को आप छिपाना चाह रहे हैं। जुमलेबाज़ी बंद कीजिए प्रधानमंत्री जी। छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!