डिप्टी सीएम सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ का नाम लेने पर दिया जवाब…मणिपुर घटना पर पीएम को गुस्सा आने में 80 दिन लगे
रायपुर। मणिपुर में दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना से पूरे देश में माहौल गर्मा गया है। आज जनता के साथ – साथ राजनीतिक दलों ने भी शर्मनाक घटना की निंदा की है। छत्तीसगढ़ में भी इस शर्मनाक घटना को लेकर राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहेदव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, 80 दिन – इतना वक्त लगा प्रधानमंत्री को ‘मणिपुर’ बोलने में, गुस्सा आने में! और, आज जब बोले भी तो ऐसा मानो, देश को नहीं, चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हों।
सिंहेदव ने ट्वीट में आगे लिखा, प्रधानमंत्री जी, क्योंकि आपने मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ का नाम लिया, तो आपको बता दें कि हमारे प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार है, सुरक्षित शासन में है। एनसीआरबी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामले 62% कम हुए हैं, पहले की भाजपा सरकार के मुकाबले। इसलिए, जब मणिपुर की ओर आखिरकार आपका ध्यान गया है, तो कृपया वहां फैली हिंसा और नफरत मिटाएं। मणिपुर के भाइयों-बहनों को शांति की ज़रूरत है।