ChhattisgarhRaipur

प्रदेश में एक और सरकारी मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिली….

कोरबा   : प्रदेश में एक और सरकारी मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने कोरबा में एमबीबीएस की 100 सीटों को मान्यता दी है। अब प्रदेश में एमबीबीएस की 1570 सीटें हो गई हैं। कुछ दिन पहले ही महासमुंद के मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मान्यता मिली थी।

इन दोनों ही काॅलेजों को गरीब सवर्णों (ईडब्ल्यूएस) के लिए 25-25 सीटें और मिलेंगी। इससे एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 1620 हो जाएंगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इन कॉलेजों को शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। दावा किया जा रहा है कि दोनों कॉलेजों में इसी सत्र से प्रवेश दिया जानेे लगेगा। नए सत्र के लिए इस बार प्रदेश में दो सरकारी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता मिली है। शेष|पेज 11

इससे नीट क्वालिफाइड छात्रों को एडमिशन में आसानी होगी। जानकारों के अनुसार कट आफ मार्क्स 5 से 6 अंक तक कम हो सकते हैं। अब प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें 1120 व निजी में 450 हो गई हैं। नीट यूजी का रिजल्ट इस हफ्ते आने की संभावना है।

अक्टूबर से एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग होने की संभावना है। डीएमई डॉ. विष्णु दत्त ने बताया कि एनएमसी ने लेटर आफ इंडेंट जारी कर दिया है। लेटर आफ परमिशन जल्द आने की संभावना है। नए सत्र में महासमुंद व कोरबा कॉलेज में एडमिशन होगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!