Asia Cup 2023: इतने से रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो जाएगी ये उपलब्धि
एशिया कप के शुरू होने में मात्र चार दिन का समय बचा है और इसके साथ ही क्रिकेट का रोमांच शुरू हो जाएगा। बता दें की इस बार पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करने जा रहा है और इसके साथ ही भारतीय टीम भी एशिया कप खेलने जा रही है। इस टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका भी है।
वैसे आपको बता दें की इस प्रकार की उपलब्धि अभी तक भारत के पांच बल्लेबाज ही हासिल कर सके हैं। जिनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली शामिल है। अगर इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा 163 रन बना लेते है इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।जी हां रोहित शर्मा के पास टूर्नामेंट के दौरान अपने दस हजार वनडे रन पूरे करने का मौका है। रोहित शर्मा अभी तक 244 मैचों में 9837 रन बना चुके हैं और अगर वो 163 रन और बना लेते है तो वो इन पाचों खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।