ChhattisgarhRaipur
राज्यपाल से मिले भाजपा नेता, कांग्रेस ने कहा अवसरवादी हैं भाजपाई
रायपुर। भाजपा के नेताओं ने आज प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों, गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की। आज शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में भाजपा राज्यपाल से मुलाकात की और प्रदेश के कुशासन, बढ़ते अपराधों, महिला असुरक्षा आदि मुद्दों पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ शिकायत की।
इस बारे में कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा अवसरवादी राजनीति करती है. एनसीआरबी के आकड़ो में अपराध की कमी है. ये केन्द्र का आंकड़ा है। भाजपा को इतनी चिंता है तो भाजपा उन लोगों को हटा दे जिन पर अनाचार के आरोप लगे हैं।