CG BREAKING : पंजा छाप के झोलों में शिक्षकों को दिए गए गिफ्ट, उप मुख्यमंत्री पर दबाव बनाने का गंभीर आरोप
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं व ऐसे में पार्टी का हर नेता किसी न किसी तरीका से पार्टी का प्रचार करने में लगे हुए हैं।वही, ताजा मामला अंबिकापुर से प्रकाश में आया, जहां पर शिक्षक दिवस के अवसर पर हर शासकीय स्कूल में तो पंजा छाप वाले झोले में शिक्षकों को गिफ्ट वितरण किया गया है। मामले की शिकायत भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने कमिश्नर शिखा राजपुत से की। साथ तत्काल इस मामले में कार्यवाही करने की मांग की गई है।
यही, नहीं अपने शिकायत में आलोक दुबे ने उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने साफ बताया है कि डिप्टी सीएम व उनके आश्रित कांग्रेस नेताओं द्वारा दबाव बनाकर सरकारी स्कूलों में पंजा छाप के झोलों में भरकर गिफ्ट बटवाए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी भी इस मिले भगत में शामिल है।
पढ़ें लेटर –