ChhattisgarhRaipur

कांग्रेस की कलह पर भाजपा का बयान- कांग्रेस, करप्शन और कलह का गोत्र एक, प्रदेश की जनता भुगत रही है खामियाजा

रायपुर। भाजपा ने कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर बयान दिया है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आ गयी है। भजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने आगे कहा, इनके आगामी कार्यक्रम के लिए बने स्वागत समिति में नाम ऊपर नीचे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राष्ट्रीय महासचिव से प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के शिकायत की बात सामने आ रही है। आपसी गुटबाजी का खामयाजा छत्तीसगढ़ की जनता को भुगतना पड़ रहा है, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा जी किंकर्तव्य विमूढ़ हैं, बन्द कमरों में बैठक के अलावा कुछ नही कर पा रहीं हैं। एक बार फिर स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस, करप्शन, और कलह तीनो का गोत्र एक है, अब देश और प्रदेश चलाना कांग्रेस के वश की बात नही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!