ChhattisgarhRaipur

BREAKING : कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने ईडी की स्पेशल कोर्ट में किया सरेंडर

रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने ईडी की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सूर्यकांत तिवारी ने मजिस्ट्रेट अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। बीते दिनों सूर्यकांत तिवारी के घर पर ED ने छापेमारी की थी। जिसके बाद वह फरार चल रहा था।

दरअसल, 11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर ED ने छापेमारी की थी, जिसमें रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और महासमुंद के कई ठिकानों पर दबिश दी गई थी। ईडी ने रायपुर में कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, महासमुंद में रहने वाले उनके ससुर और पूर्व कांग्रेसी विधायक अग्नि चंद्राकर के घर छापेमारी हुई थी।

इसके साथ ही अजय नायडू, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, सनी लुनिया, बादल मक्कड़, देवेंद्र नगर में रहने वाले सीए वियज मालू, कोयला व्यापारी सुनील अग्रवाल, कोयला व्यपारी जय अम्बे ट्रांसपोर्ट के पार्टनर नवनीत तिवारी, शराब कारोबारी अमोलक भाटिया के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!