Chhattisgarh

BREAKING NEWS : इंडियन एयरफोर्स के पूर्व अफसर ने की आत्महत्या

जांजगीर / नई दिल्ली।  इंडियन एयरफोर्स के पूर्व अफसर ने नई दिल्ली स्थित डिफेंस कॉलोनी में जहर खा लिया. पूर्व अफसर की मौत के कुछ देर बाद पत्नी ने भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली. अफसर छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के बलौदा के रहने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद पिता और भाई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

Related Articles

एयरफोर्स के अधिकारी अजय पाल ओगरे (37 वर्ष) दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी स्थित हुडको पैलेस में रहते थे. उन्होंने एयरफोर्स से वीआरएस ले लिया था और फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट में असिस्टेंट डायरेक्टर ऑपरेशन के पद पर थे. सालभर पहले अजय ने मोनिका (32) से शादी की थी. गुरुवार को तड़के मोनिका ने अजय के मुंह से झाग निकलते देखा तो पड़ोसियों की मदद से वह पति को अस्पताल लेकर गई. कुछ देर बाद वह अस्पताल से लौटी और खुद भी जहर खा लिया।

जब पड़ोसियों ने काफी देर तक भीतर से दरवाजा बंद देखा तो मोनिका को आवाज लगाई. उसने कोई जवाब नहीं दिया तो पुलिस को खबर दी गई और दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे. तब तक उसकी भी जान जा चुकी थी. दोनों को शव सफदरगंज हॉस्पिटल में रखे गए हैं. घटना की खबर जांजगीर के बलौदा वार्ड-2 निवासी पिता शिवपाल ओगरे को दी गई. खबर मिलने के बाद शिवपाल और लोकपाल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. फिलहाल आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!