ChhattisgarhKanker

हादसे में कार जलकर खाक, कार सवार पति-पत्नी और दो बच्चे लापता; नहीं मिला कोई सुराग

कांकेर। जिले में एक हादसे में कार जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार चार लोग लापता है। लापता लोगों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल है। जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यह पूरा मामला कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम चावड़ी का है।

जानकारी के अनुसार, समीर सिकदार (29 वर्ष) किसी काम से अपनी पत्नी जया (26 वर्ष) और दोनों बच्चों को लेकर धमतरी गए हुए थे। बुधवार देर रात वापस पखांजूर लौट रहे थे। रात साढ़े 9 बजे उनकी घरवालों से बात भी हुई थी। फिर देर रात साढ़े 11 बजे पूरी गांव के पास किसी राहगीर ने उनकी कार को आग की लपटों से घिरा हुआ देखा।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलवाया, लेकिन उनका कहना है कि जांच में किसी भी बॉडी के अवशेष नहीं मिले हैं। इससे ऐसा लगता है कि चारों गाड़ी से बाहर निकल चुके थे। समीर सिकदार पोल्ट्री के बिजनेस करते हैं। वे बिजनेस के काम से धमतरी गए हुए थे। उनके साथ पत्नी जया और 7 साल का बेटा दीप और 4 साल की बेटी कृतिका भी थी। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि समीर सिकदार के पास 4 लाख रुपए थे। उन्होंने मामले को संदिग्ध बताया है। कार में आग लगने की घटना के बाद से न तो समीर अपने परिवार के साथ घर लौटे हैं और न तो उन्होंने फोन पर कोई संपर्क किया है।

परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से चारामा थाने की दूरी महज 5 किलोमीटर है। समीर और उनकी पत्नी का मोबाइल फिलहाल स्विच ऑफ बता रहा है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!