Chhattisgarh

BREAKING : पुलिस अभिरक्षा से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी फरार…ASI सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

 नाबालिग से दुष्कर्म और पुलिस अभिरक्षा से फरार दो आरोपियों के मामले में एक एएसआई व तीन काॅस्टेबल सस्पेंड कर दिये गए हैं। एसपी लाल उमेद ने कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक रोपन राम पैकरा, आरक्षक समीर कुजूर, आरक्षक अजय तिर्की और आरक्षक पंकज सिदार को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि 4 अगस्त को रामानुजगंज थाना के पहाड़ी मंदिर में दर्शन करने के लिए नाबालिग अपने परिचित युवक के साथ पहुंची थी। मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने के दौरान वहां पहुंचे तीन बदमाशों ने दोनों का रास्ता रोका और धमकी देते हुए रूपयों की मांग करने लगे। आरापियों ने युवक के एटीएम से 20 हजार वसूल कर नाबालिग लड़की को अपने साथ मितगई रोड स्थित वन वाटिका के पास ले गए। यहां पर डरा धमका कर सामूहिक दुष्कर्म किया।

इस घटना के बाद पीड़ित बालिका और उसका साथी रामानुजगंज थाने पहुंचे। पुसिल ने मामले में 341, 376 डी, 384 व पाॅक्सो एक्ट 6 के तहत अपराध दर्ज कर अमित कुमार केरकेट्टा, 26 वर्ष, मजबुल्लाह अंसारी 28 वर्ष, गुलाबचंद पुरी 28 वर्ष, शंकर सोनी 36 वर्ष, हसनेने अंसारी 22 वर्ष को गिरफतार किया गया था। गिरफ्तारी के दौरान शंकर सोनी और हसनेन अंसारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!