बुमराह ने T-20 क्रिकेट में कर दिखाया ये कारनामा…भुवनेश्वर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे
इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 महीने बाद वापसी करना और आते ही कप्तानी के साथ साथ अच्छा खेल दिखाकर बुमराह ने अपने नाम का डंका पीट दिया है। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज को भारत ने अपने नाम कर लिया है। हालांकि सीरीज का एक मैच अभी और बाकी है। लेकिन इंडियन टीम ने 2-0 से बढ़त बनाली है।
वहीं दूसरे मैच में कभी कप्तान बुमराह का जलवा बरकरार रहा है। इस मैच में भी उन्होंने चार ओवर में 15 रन दिए और दो विकेट लिए। साथ ही एक ओवर मेडन भी किया और वो भी मैच का आखिरी ओवर। इस मेडन ओवर के साथ ही उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
जी हां, इस मेडन ओवर के साथ बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम है। उन्होंने अपने टी20 करियर में 87 मैचों में 10 ओवर मेडन फेंके हैं, वहीं अब बुमराह ने भी उनकी बराबरी कर ली है।