National
CM का एलान , शादी के बाद अब सिर्फ एक रख सकेंगे पत्नी
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा एलान, अब जल्द ही प्रदेश में एक समान नागरिक संहिता कानून बनाया जाएगा। जिसके लिए मध्य प्रदेश मैं कमेटी बनाई जाएगी । इस बात का एलान करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि समान नागरिक संहिता एक पत्नी रखने का अधिकार है, तो एक ही पत्नी सबके लिए होनी चाहिए। मैं, देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का पक्षधर हूं।जो लोग शादी जैसे पवित्र बंधन के नाम पर जनजातीय भाई-बहनों की जमीन हड़पने का छल करते हैं, पेसा कानून के अंतर्गत ग्रामसभा ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर सकेगी। इसके साथ ही सीएम ने आगे कहा कि ‘ भारत में अब समय आ गया है एक समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए ‘। एक से ज्यादा शादी क्यों करे कोई।