शराब घोटाला मामले में कोर्ट की टिप्पणी…‘जरूरत पड़ी तो लगा सकते हैं मीडिया पर बैन’
नई दिल्ली। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान मनीष सिसोदिया के वकील की शिकायत पर कोर्ट ने मीडिया के रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर जरूरत हुई तो बैन लगाने पर भी विचार किया जाएगा।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम के वकील ने पिछली पेशी के दौरान सिसोदिया से दुर्व्यवहार होने का दावा किया था। वकील की ओर से कहा गया था कि दिल्ली पुलिस मनीष सिसोदिया की गर्दन पकड़कर ले गई थी, जब वो मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उस समय वहां कोई भी आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं था।
सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आग्रह किया है कि मनीष सिसोदिया की व्यक्तिगत पेशी के बजाए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हो, ताकि पिछली बार जैसे हालात न बनें। जिस पर सिसोदिया से जवाब मांगा गया।
इस पर सिसोदिया ने कहा कि अगर कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी हो तो बेहतर है, क्योंकि उस दरमियान वकीलों से सलाह लेने का भी मौका मिल जाता है। वहीं, ईडी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि मामले में सभी आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी दे दी गई है।