Mahasamund

डॉ अनिता रावटे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर मातृ शक्ति सम्मान से हुये सम्मानित

बिलासपुर। मातृ दिवस के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम में विभिन्न संस्थाओं द्वारा मातृ शक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम का अयोजन किया गया।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर एवं महिला आयोग की सदस्य डॉ अनिता रावटे इस कार्यक्रम की शान रहे।

महिला आयोग की सदस्य डॉ अनिता रावटे हमेशा से ही समाज सेवा में अपना योगदान देते आ रही है और कांग्रेस की समर्पित सदस्य है। डॉ अनिता रावते महासमुंद की मेयर भी रह चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेघा टेमभुलकर भी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रही है। इन दोनों प्रेरणादाई महिलाओं को सम्मान देते हुए को रेव्ह डिकन अनुजा छत्तर ने बैच लगाया,श्रीमती उत्तरा वेदानी ने तिलक लगाया , डी ई ओ एस चन्द्रसेन ने शॉल व श्रीफल भेट किया , डॉ मालती तिवारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।

डॉ अनिता रावटे ने अपने 40 वर्ष के संघर्ष में जिस मुकाम पर पहुची किस तरह से उन्होंने अपने जीवित अनुभवो को बचपन में पढ़े कहानी को प्रेरणा बनाया उसे सबके साथ साझा किया। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व अपनी अधिकार के द्वारा पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ सामाजिक कार्यो में भी अपनी भूमिका को ईमानदारी से निभाने को प्रेरित किया।

उन्होंने महिलाओं को कभी हार नही मानने कि सलाह दी। अ पु अ मेघा टेम्भूलकर ने पुलिस विभाग द्वारा संचालित महिलाओ के विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी दी।


उन्होंने महिलाओं को सुरक्षित जीवन जिने को जागृत किया साथ ही महिलाओ को हमेशा आगे आकर अपने अधिकारों का भरपूर लाभ लेने की प्रेरणा दी। डी ई ओ एस चन्द्रसेन ने डॉ अनिता रावटे द्वारा किये उल्लेखनीय कार्यो पर प्रकाश डाले।उन्होंने डाँ अनित रावटे की उपलब्धियों को सबके समुख प्रस्तुत किया।

श्रीमती अरुणा शुक्ला नेमातृ दिवस की महत्वपूर्ण बिन्दुओ
पर अपने विचाओ को प्रकट किए।श्रीमती उत्तरा वेदानी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूलकर के द्वारा महिलाओं के क्षेत्र में किये गये कार्यो व उनकी उपलब्धियों को सबके सामने प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में डी ई ओ एस चन्द्रसेन,डॉ मालती तिवारी, श्रीनाती अरुण शुक्ला महिला नागरिक सहकारी बैंक,रेव्ह डिकन अनुजा छत्तर उड़ान एस सोसायटी, श्रीमती तारणी चंद्राकर समाज सेविका आस्था संस्था ,श्रीमती सुनीता देवांगन बाल कल्याण समिति, सुश्री पूनम कोसरिया महिला संरक्षण अधिकारी,श्रीमति प्रभा पांडा व्याख्याता शास आदर्श स्कूल , उतारा वेदानी ब्यूरो प्रमुख छ ग, श्रीमती राशी महिलांग नेता प्रतिपक्ष न पा, श्रीमती निरंजना चंद्राकर उपाध्यक्ष आस्था संस्था,श्रीमति तारा चंद्राकर सचिव श्याम बालाजी कॉलेज,डॉ श्वेतलाना नागक प्रोफेसर मताकर्मा कॉलेज, डॉ सरस्वती वर्मा प्रोफेसर माता कर्मा कॉलेज, श्रीमती भूमिका लुनिया जिला स्वास्थ्य विभाग महासमुंद, श्रीमती लाता चंद्राकर,अनीश कुमार साहू प्रोफेसर जयहिन्द कॉलेज, श्री लोमेश सागर श्याम बालाजी कॉलेज,पुलिस बलमित्र रोशना डेविड एवम समस्त पुलिस महिला सेल टीम अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया।

9


समस्त संस्थाओ की महिलाओं ने मिलकर दोनो मातृ शक्ति को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम का सफल संचालन व आयोजन डॉ मालती तिवारी व पुलिस बालमित्र रोशना डेविड ने किया।इस कार्यक्रम के अंत मे अ पु अ मेघा टेम्भूलकर व डॉ अनिता रावटे ने महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम व पिकनिक की घोषणा की।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!