Bhilai-DurgChhattisgarh
शराब के नशे में गणतंत्र दिवस पर मदहोश “मास्टर जी” पहुंचे स्कूल …

दुर्ग/भिलाई। गणतंत्र दिवस के मौके पर शराब पीकर नशे की शुमारी में मदहोश स्कूल पहुंचने वाले फुंडा शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक शैलेष कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है. गौरतलब हो कि आज ध्वजारोहण कार्यक्रम में शराब पीकर स्कूल के प्रधान पाठक जब पहुंचे तो बच्चे भी समझ गए कि गुरूजी किस दुनिया में मदहोश हैं।