National

गोवा जा रही फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप, किया गया डायवर्ट, इतने यात्री सवार

रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा आ रही एक फ्लाइट में बम की सूचना मिली है। इसके बाद विमान को उज्बेकिस्तान डायवर्ट किया गया। विमान में 240 यात्री सवार हैं। विमान में यात्रियों के अलावा सात क्रू के सदस्य भी हैं। बताया गया है कि यह फ्लाइट दक्षिण गोवा के दबोलिम एयरपोर्ट पर सुबह 4.15 बजे लैंड होने वाला था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट AZV2463 जिसका संचालन अजुर एयर की तरफ से किया जाता है, उसे भारतीय हवाई क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, दबोलिम एयरपोर्ट निदेशक को रात करीब 12.30 बजे एक ईमेल के जरिए इस फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ही इसे डायवर्ट कराया गया। बम की सूचना वाला ईमेल मिलने के बाद दबोलिम एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया और गोवा पुलिस, क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) और आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) के साथ डॉग स्क्वॉड को एहतियात के तौर पर तैनात कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!