–
भुसावल,राजनांदगांव के बीच चल रहा जबरदस्त रोमांचक मुकाबला,
महापौर टीम पहुची सेमीफाइनल में:
-शिक्षा व खेल कूद प्रभारी ने विधायक एवं महापौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा प्रति वर्ष इस तरीक़े का स्पर्धा होना चाहिए,युवाओ को हॉकी से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी:
दुर्ग नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने दुर्ग निगम क्षेत्र का पहला अखिल भारतीय महापौर हॉकी ट्रॉफी का 28 से 31 मार्च महिला समृद्धि बाजार के सामने सिविल लाइन मैदान में यह स्पर्धा आयोजित किया गया है। जिसका समापन कल 31 मार्च गुरुवार को होगा।समापन में विशिष्ट अतिथि विधायक अरुण वोरा के द्वारा किया जाएगा मौजूद महापौर धीरज बाकलीवाल,राज्य मंत्री का आर एन वर्मा, आयुक्त हरेश मंडावी,सभापति राजेश यादव,खेलकुद प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया समेत अधिकारी व वरिष्ठ पदाधिकारियो के बीच होगा।शिक्षा व खेलकुद विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया ने इस प्रतियोगिता के लिए विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल का आभार व्यक्त किया,उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष इस तरह का प्रतियोगिता होती रहे ताकि युवा अपनी प्रतिभा को खुलकर सामने आकर इस हॉकी प्रतियोगिता में भाग ले सके।युवाओ को हॉकी से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।