ChhattisgarhBhilai-Durg
Trending

भिलाई निगम के इतिहास में पहली बार 722 करोड़ का बजट हुआ पेश, सदन में हुआ पारित…


-बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान, महापौर नीरज पाल ने लाभ का बजट किया पेश, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल सभी को किया बजट में शामिल, भिलाई के हर क्षेत्र में होंगे विकास

नगर पालिक निगम भिलाई के लिए आज 722 करोड़ का बजट महापौर नीरज पाल ने सदन में पेश किया, जिसे सदन में पारित किया गया।

महापौर नीरज पाल ने गोबर से बने ब्रीफकेस में बजट लेकर महापौर परिषद के सदस्यों के साथ सदन पहुंचे और सुबह 11 बजे बजट अभिभाषण दिया। महापौर ने अपने कार्यकाल के प्रथम बजट में निगम के संपूर्ण क्षेत्रों के विकास तथा हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया। इस बार किसी भी प्रकार के टैक्स में वृद्धि नहीं की गई है। आज पेश हुआ बजट भिलाई निगम के इतिहास का सबसे बड़ा बजट रहा। महापौर नीरज पाल ने बजट पेश करते हुए अपने अभिभाषण में बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर एवं माननीय गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी की अध्यक्षता में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 169.75 एकड़ जमीन नगर पालिक निगम भिलाई को दिनांक 22 जनवरी 2022 को हस्तांतरित कर दी गई है। जो कि नगर निगम भिलाई के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर वर्षों से लंबित मांग के अनुरूप हुडको की रजिस्ट्री तथा छावनी में सीएसआईडीसी की भूमि में पट्टा प्रदान करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
भिलाई को महापौर ने बजट के माध्यम से दी यह सौगात, वित्तीय वर्ष 2022-23 होगा सबसे खास

भिलाई बनेगा कॉमर्शियल हब –
आज भिलाई में प्रदेश का पहला मदर्स मार्केट बनकर तैयार हो चूका है। जिसके साथ ही प्रदेश की अत्यंत महत्वकांक्षी योजना सी-मार्ट जिसमें पारम्परिक, कुटीर एवं लघु निर्मित उत्पादों का क्रय-विक्रय किया जायेगा। जिससे सभी वर्गों के उधमियों को लाभ मिल सकेगा।
मेयर हेल्पलाइन सेवा
हेल्पलाइन सेवा मेयर हेल्पलाईन नंबर की शुरूआत की जावेगी, जिसमे की नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न समस्या जैसे कि पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण कर हितग्राही को फीडबैक मैकनेजिंग द्वारा कार्यवाही से अवगत कराया जावेगा।

स्वच्छता की दिशा में होगा बड़ा काम –
भिलाई ने सदैव स्वच्छता में अपना स्थान सुरक्षित रखा है. जिसमें सन 2017 में भिलाई शहर ने ओ. डी. एफ. सूची तथा 2019 में ओ.डी.एफ. में अपना नाम दर्ज कराया है। साथ ही ईस्ट जोन के अंतर्गत क्लीन सिटी में द्वितीय स्थान भी प्राप्त किया है, एवं जन जागरूकता पर स्कॉर्च अवार्ड (गोल्ड) से भी सम्मानित किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में पूरे भारत देश में 4237 शहरों में से मिलाई शहर 11वां स्थान प्राप्त कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। 2021 में नगर पालिक निगम भिलाई को कचरा मुक्त शहर हेतु 3 स्टार रेटिंग की उपाधी भी प्राप्त हुई। निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट के पुनर्चक्रीकरण एवं प्रसंस्करण की इकाई निर्माण एवं परिवहन की
व्यवस्था हेतु राशि 2.00 करोड़ रूपये का व्यय प्रावधानित किया गया है। विभिन्न चिन्हीत स्थानों पर वायु प्रदुषण के नियंत्रण एवं वायु प्रदुषण मापक यंत्र डिस्प्ले के लिए सीएएक्यूएमएस (कंटीन्यूस एमबीएंट एअर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन) की स्थापना हेतु 2.50 करोड का व्यय प्रावधानित है। वायु प्रदुषण नियंत्रण हेतु नगर निगम भिलाई अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जावेगा जिस हेतु राशि 1.25 करोड़ रूपये का व्यय प्रावधानित है। नगर निगम भिलाई अंतर्गत चिन्हित क्षेत्रों में मिस्ट फाउंटेन स्थापित किया जावेगा जिस हेतु राशि 2.50 करोड़ का व्यय प्रावधानित है। प्रदुषण नियंत्रण में उपयोगी वाटर स्प्रे मशीन / रोड वाशिंग मशीन क्रय किया जायेगा जिस हेतु राशि 2.00 करोड़ रूपये का व्यय प्रावधानित है। ऑक्सी-जोन निर्माण कार्य किया जावेगा जिस हेतु राशि 2.00 करोड़ रूपये का व्यय प्रावधानित है। नगर निगम क्षेत्रांतर्गत क्षतिग्रस्त मार्गों के संधारण हेतु (सड़क मरम्मत दस्ता) गठित कर समय सीमा में निराकरण किया जावेगा जिस हेतु राशि 1.00 करोड़ रूपये का व्यय प्रावधानित है। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्रस्तावित राशि से डामरीकृत सड़कों का निर्माण किया जावेगा जिस हेतु राशि 5.00 करोड़ रूपये का व्यय प्रस्तावित है, एवं विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण हेतु 9.00 करोड़ रूपये प्रस्तावित है। पर्यावरण के अनुकूल सड़कों का निर्माण किया जावेगा जिस हेतु राशि 2.00 करोड़ रूपये का व्यय प्रस्तावित है। सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जावेगा जिस हेतु राशि रू 135 करोड का व्यय प्रस्तावित है। फीकल सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जावेगा जिस हेतु राशि रू 1.50 करोड़ का व्यय प्रस्तावित है।

10 नए वाटर एटीएम की होगी स्थापना
भिलाई को शुद्ध एवं स्वच्छ जल की पूर्ति हो जिसके लिए नगर निगम क्षेत्र में 10 नग नये वाटर एटीएम लगाये जायेंगे। जिसमें निःशुल्क शुद्ध जल प्रदाय किया जायेगा। पेयजल आपूर्ति अमृत मिशन फेज 1 एवं फेज 2 का कार्य करते हुए भिलाई निगम क्षेत्रांतर्गत टंकीयो के निर्माण के साथ साथ (77 एमएलडी, 66 एमएलडी एवं 6 एमएलडी) जलशोधन संयंत्र का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसके अंतर्गत कुल 396 कि.मी. वितरण पाइप लाइन 41.00 कि.मी. क्लीयर वाटर राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही हमनें हमारे लक्ष्य 50580 नग में से 42605 घरेलू एवं 7975 नवीन नल कनेक्शन एवं मीटर लगाने का कार्य पूर्ण किया है एवं शेष बचे इंटर कनेक्शन का कार्य प्रगतीरत है.

शिक्षा के क्षेत्र में भिलाई का होगा अग्रणी कदम
भिलाईनगर निगम क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए खुर्सीपार नवीन कॉलेज भवन, वृहद् ऑडिटोरियम का जीर्णाेधार का कार्य सुचारू रूप से जारी है. राज्य शासन की योजना स्वामी आत्मानंद इग्लिश मीडियम स्कूल वर्तमान में भिलाई नगर निगम अंतर्गत 03 स्थान पर संचालित है। जिसमें अंतर्गत होने वाले विभिन्न विकास कार्य जैसे कि प्रायोग शाला निर्माण कार्य, नवीन भवन निर्माण, अतिरिक्त कमरा निर्माण, बैडमिटन कोर्ट निर्माण, बॉलीबॉल कोर्ट निर्माण, डोम शेड निर्माण, बास्केट बॉल कोर्ट निर्माण किया जा रहा है, एवं नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अन्य शालाओं को अपग्रेड कर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में परिवर्तित करने हेतु प्रयास किये जायेगे।

धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगो को मिलेगा बड़ा लाभ
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित दाई-दीदी क्लिनिक की सफलता को देखते हुए शासन की मदद से अतिरिक्त दाई – दीदी क्लिनिक कैम्प संचालित किए जायेंगे। शहर की जनता को दवाइयों में पड़ने वाले भार को कम करते हुए शहरभर में 05 (पॉवर हॉउस, कैंप 01, सेक्टर 09, शास्त्री मार्केट नंदिनी रोड, लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल) में श्री धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित हैं. इस योजना का लाभ भी जनता को मिल रहा है. नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर के अन्य क्षेत्र में भी धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर खोले जायेंगे।

वृहद स्पोर्टस ऑडिटोरियम भिलाई में होगा तैयार
भिलाई निगम क्षेत्र में सेक्टर 09, सेक्टर 05, सेक्टर 02, सेक्टर 01 हाउसिंग बोर्ड, श्रीराम चौक, शहीद वीर नारायण सिंह नगर ऐसे 07 से अधिक वृहद ग्राउंड तैयार किए स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स का कार्य पूर्ण हुआ खुर्सीपार में वृहद स्पोर्ट्स ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य जारी है. कोहका में एस्ट्रोटर्फ बैडमिन्टन कोर्ट बनाने जा रहे हैं।

भिलाई के खेल प्रेमियों एवं खिलाडियों की भावनाओं को देखते हुए अब आगे शांति नगर मैदान, गुरु घासीदास नगर मैदान, केनाल रोड स्थित दोनों मैदान, गर्ल्स स्कुल के पीछे स्थित मैदान, सेक्टर 04 मैदान, सेक्टर 06 मैदान, सेक्टर 10 मैदान एवं सेक्टर 07 मैदान और हुडको लाल मैदान को भी भव्य खेल प्रांगण के रूप में तैयार करने जा रहे हैं। शासन की राजीव गांधी युवा मितान योजना अंतर्गत भिलाई में भी मितान क्लब की स्थापना की जायेगी।

हाईटेक एवं सुव्यस्थित होगा मार्केट
सुपेला सब्जी मंडी का व्यवस्थापन करते हुए प्रियदर्शिनी परिसर के पास नयी व्यवस्थित एवं सर्वसुविधायुक्त होल सेल सब्जी मंडी तैयार की जाएगी जहाँ व्यापारियों की सुविधा मुख्य प्राथमिकता होगी।

गार्डन एवं उद्यानिकी में होंगी रोजगार की होंगी संभावनाएं
उद्यानों के रख-रखाव से साथ ही स्व-रोजगार के दृष्टीकोण से सभी उद्यानों में अस्थायी गुमटी तैयार किए जायेंगे, जिनका संचालन का जिम्मा महिला स्व-सहायता समूहों एवं दिव्यांगों को प्राथमिकता से दिया जायेगा, जिससे उद्यानों के रख-रखाव के साथ ही रोजगार सृजन किए जा सकेंगे साथ ही उद्यानों के रख-रखाव का जो आर्थिक व्यय भार निगम पर पड़ता है उसे कम किया जा सकेगा। एवं महिला सशक्तीकरण हेतु थीमेटीक पिंक टॉयलेट, पिंक गार्डन का निर्माण किया जायेगा।

तालाबों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण पर होगा बड़ा काम
छत्तीसगढ़ की चिन्हारियों को सहेजने के दृष्टिकोण से सेक्टर 02 छठ मैया शीतला तालाब, नेहरू नगर स्थित गुरु नानक देव जी भेलवा तालाब, खुर्सीपार बापूनगर तालाब की तर्ज पर सभी 36 तालाबों का संरक्षण, संवर्धन का काम किया जायेगा।

चौक चौराहो का होगा सौंदर्यीकरण
भिलाई में नवीन सडक निर्माण, भवन निर्माण, पेच रिपेरिंग वर्क (बीटी एवं सीसी) पूर्व में निर्मित जर्जर भवनों का संधारण, प्रकाश व्यवस्था, डोम शेड निर्माण कार्य, विभिन्न चौक-चौराहों का सौदर्यीकरण कार्य किया जायेगा।

युवाओं के लिए संचालित होंगे निःशुल्क कोचिंग सेंटर
नगर निगम द्वारा निःशुल्क कोचिंग सेंटर्स संचालित किए जायेंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी में जुटे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले बच्चों को निःशुल्क कोचिंग का लाभ मिल सके. इसी के साथ ही इंटरनेट, डिजिटल वर्ल्ड की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए श्री राम चौक खुर्सीपार एवं गुरु नानक सरोवर शीतला तालाब को फ्री वाई-फाई जोन बनाया जायेगा।

मार्गों का होगा सौंदर्यीकरण
मार्ग सौन्दर्यीकरण शहर की सुंदरता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सडक मार्गों को नए रूप में सौन्दर्यीकरण किया जायेगा जिसकी शुरुआत कर्मा चौक से परदेशी चौक एवं कर्मा चौक से राम नगर मुक्तिधाम तक, नेहरू नगर गुरुद्वारा मार्ग में किया जायेगा।

सीसीटीवी से लैस होंगे निगम क्षेत्र
शहर की सुरक्षा शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मुख्य चौराहे, सड़क, मोहल्ले और कनेक्टिविटी वाले क्षेत्र को सीसीटीवी से लैस किया जायेगा।

वेंडिंग जोन
नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत पथ विक्रेता ठेला खोमचे लगाने वालों को चिन्हित कर वेडींग जोन निर्माण कार्य किया जायेगा।

फिट भिलाई मूवमेंट
भिलाई के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने प्रति माह फिट भिलाई मूवमेंट अंतर्गत विभिन्न खेल मनोरंजन एवं जन-जागरूकता से जुड़े आयोजन किए जायेंगे।

मकानों में लगेंगे नाम पट्टिका
नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत स्थित समस्त मकानों के रिकार्ड, संधारण हेतु नाम पटीका लगाने का कार्य किया जायेगा।

सिविक सेंटर का होगा कायाकल्प
सिविक सेंटर में नेहरु आर्ट गैलरी, ट्रेफिक पार्क, रथ पार्क क्षेत्र को नया रूप देते हुए वर्तमान ट्रेंड अनुसार तैयार करने और नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट पार्किंग, टायलेट, रेस्ट एरिया साथ ही टॉय ट्रेन, लैंड स्केपिंग, मिनी राइड. ज्वाइंट व्हील एवं मोन्यूमेंट पार्क लाइट एंड साउंड शो, गेट वे, मोर्डन चौपाटी तैयार किए जायेंगे।

होर्डिंग फ्री सिटी कर शहर होगा सुंदर
भिलाई शहर को होर्डिंग फ्री सिटी की ओर ले जाया जायेगा, जिस हेतु स्मार्ट एड पॉलिसी अंतर्गत युनिपोल, एलईडी स्क्रीन को बढ़ावा दिया जाएगा

निगम दस्तावेजों का होगा डिजिटलीकरण
नगर पालिक निगम भिलाई के पुराने दस्तावेजों, रिकॉर्ड को सहेजने हेतु दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जायेगा, मार्च 2021 तक के रिकॉर्ड सहेजे जायेंगे एवं भविष्य में सभी दस्तावेज डिजिटल मेंटेन किए जायेंगे।

बढ़ेगी मूलभूत की राशि, विकास को मिलेगा नया आयाम
मूलभूत मद अंतर्गत नगर पालिक निगम भिलाई में विगत वर्षों में मूलभूत मद अंतर्गत कराये जाने वाले संधारण के प्र
कृति के कार्यों की लागत राशि को शासन द्वारा प्राप्त पत्र का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए 3 लाख से बढ़ाकार 4 लाख किया जावेगा।

आज के बजट सभा में सभापति गिरवर बंटी साहू, महापौर परिषद के समस्त सदस्य, भिलाई निगम सम्मानीय पार्षदगण, निगम आयुक्त एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी सदन में मौजूद रहे।

Sanjeev Samuel Reporter

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!