Ambikapur
तालाब में मछली पकड़ने गए पिता-पुत्री की डूबने से मौत
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में तालाब में मछली पकड़ने गए पिता-पुत्री की डूबने से मौत हो गई है। दोनों के डूबने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को दोनों की लाश बरामद की है। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरहडीहा खालमुंडा का है।
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के ग्राम जरहडीहा खालमुंडा में पिता-पुत्री गुरुवार को तालाब में मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान दोनों तालाब में डूब गए। इसकी जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाश शुरू कर दी गई। शुक्रवार को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पिता-पुत्री के शव को बाहर निकाला गया। तालाब में पिता-पुत्री के डूबने से गांव में मातम पसरा हुआ है।