National
तहखाने में शराब का जखीरा: पुलिस ने बरामद किया 160 पेटी शराब, 3 हिरासत में
गाजियाबाद। आबकारी विभाग की टीम ने लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के टीला शहबाजपुर में एक घर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। शराब की 160 से ज्यादा पेटियां घर के अंदर भैंसों के तबेले के पास बने तहखाने में छिपाकर रखी हुई थीं। बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव में सप्लाई करने के लिए शराब को एक घर के अंदर तहखाने में छिपाया गया था। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
आबकारी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे लोनी बॉर्डर इलाके के गांव टीला शहबाजपुर में एक मकान पर छापेमारी की गई। दीपक, प्रदीप और पूनम को मौके से गिरफ्तार किया गया। मुख्य अभियुक्त रूपक फरार हो गया है। पूनम अपने घर से शराब बेचने का काम करती है। आरोपियों की निशानदेही पर तहखाने से हरियाणा-चंडीगढ़ मार्का 160 से ज्यादा पेटी अवैध शराब बरामद हुई है।