नहीं रहे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, भारत में 9 जुलाई को राष्ट्रीय शोक
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है। बता दें शिंजो आबे को गुरूवार को एक चुनावी भाषण के दौरान गोली मार दी गई । घटना के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है । इस घटना को देखते हुए प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों को टोक्यो बुला लिया है । जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हत्या के आरोप में यामागामी वेत्सुया नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
वहीं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे अपने प्रिय मित्र शिंजो आबे पर हुए हमले से स्तब्ध हैं । एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं श्री आबे के परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधान मंत्री अबे शिंजो के निधन के बाद भारत में 9 जुलाई 2022 को एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाने की घोषणा की।