National

गर्ल्स कॉलेज से भागी चार छात्राएं मुंबई में मिली, परिजनों की इस बात से थी नाराज

Related Articles

भोपाल। दमोह जिले के कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज गायब हुई 4 छात्राएं मुंबई में मिली हैं। कोतवाली पुलिस गुरुवार शाम उन्हें मुंबई से वापस लेकर आई। अलग-अलग गांव की रहने वाली इन चारों लड़कियों में दो सगी बहनें हैं। बीते सोमवार ये घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली थीं, लेकिन फिर घर नहीं लौटीं। 

लड़कियों के घर वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने कॉलेज के सीसीटीवी चेक किए, लेकिन छात्राएं नजर नहीं आईं। एक छात्रा ने मंगलवार को अपने पिता से फोन पर कहा था कि अभी शादी नहीं करना है। आगे की पढ़ाई के लिए जा रही हूं। हम चारों साथ में हैं। कोतवाली पुलिस इन छात्राओं से पूछताछ कर रही है कि वह मुंबई कैसे पहुंची और किसने उन्हें वहां पर आने के लिए कहा था। परिजनों का कहना है कि छात्राओं को किसी महिला ने फोन पर नौकरी दिलाने की बात कही थी, इसके बाद वह यहां से निकली थीं। 

वहीं पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि, लट्टू अहिरवार अपनी दोनों बेटियों की शादी करना चाहता था और बेटियां शादी करने को तैयार नहीं थीं। वो पढना चाहती थीं, इसलिए सहेलियों के साथ भागी थीं। पुलिस के अनुसार किरण पिता धनीराम पटेल (18), किरण पिता भगवत पाल (18) पिंकी (19) और सुनीता (18) पिता लट्टू अहिरवार लापता हुई थीं, जो कि मुंबई के दादर स्टेशन पर मिली।

इन्हें मुंबई जीआरपी की मदद से खोजा गया है। चारों फर्स्ट ईयर में थीं। ये गांव से बस से कॉलेज आना-जाना करती थीं।बेटी को लेकर मुंबई से लौटे पूजा के पिता धनीराम ने कहा- बेटी ने मुझे कॉल कर बताया था कि वह मुंबई रेलवे स्टेशन पर है। मुझे यहां अच्छा नहीं लग रहा है आप लेने आ जाओ। उन्होंने बताया कि वे सभी बस से दमोह से जबलपुर गई थीं। यहां से भोपाल जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई थीं, लेकिन वे गलती से मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार हो गई थीं। बेटी ने बताया कि किसी ने उन्हें कहा था कि यहां आ जाओ, अच्छी नौकरी लगवा देंगे। 15-16 हजार तो आराम से मिल जाएंगे। मुझे यह नहीं पता कि उन्हें भोपाल बुलाया गया था या फिर मुंबई। चारों ही नौकरी करना चाहती थीं, इसलिए साथ चली गई थीं। 

सुनीता और पिंकी के पिता लट्टू अहिरवार ने बताया कि जबलपुर से टिकट लेकर मुंबई वाली ट्रेन में बैठ गईं। सुबह साढ़े 7 बजे कॉल आया कि पापा हम काफी दूर आ गए हैं। दोपहर 2 बजे हमारे पास कॉल आया कि पापा हम मुंबई पहुंच गए हैं। हमने कहा- ठीक है बेटी तुम लोग अब वापस घर लौटकर आ जाओ। उन्होंने कहा-ठीक है हम टिकट कटवाकर वापस आ रहे हैं। उन्होंने कहा- हमारे साथ में कोई नहीं है, यहां तो बहुत ही खराब लग रहा है। कोई मैडम ने उन्हें नौकरी दिलाने की बात कही थी। मोबाइल पर बात भी उनकी हुई थी। हकीकत यह है कि उन्हें पढ़ाई करनी थी, इसलिए वे घर से चली गई थीं। हां वे नौकरी के साथ पढ़ाई करना चाहती थीं, यह बात सही है। हमने अभी ज्यादा कुछ नहीं पूछा है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!