National

Gold and Silver Price: बाजार में सोने और चांदी ने काटा बवाल…जानें क्या है आज के ताजा रेट्स!

Gold and Silver Price: सर्राफा बाजार में पिछले कुछ महीनों से उथल-पुथल का दौर जारी है. रोज कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है कि सोने और चांदी के दामों में कुछ बदलाव देखने को मिलता है. कई बार सोने और चांदी के रेट्स स्थिर भी रहते हैं. इस समय इंटरनेशनल स्तर पर कई चीजें चल रही है ऐसे में बाजार में थोड़ी अस्थिरता बनी हुई है. इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार हर दिन लाल निशान के पार बंद हो रहा है. हालांकि, एक ओर शेयर बाजार गिर रहा है तो दूसरी ओर गोल्ड मार्केट में इसका उल्टा असर देखने को मिला है. चलिए जानते हैं कि आज यानी 2 मार्च 2025 को सोने और चांदी के दामों में क्या परिवर्तन हुआ है.

2 मार्च 2025 को कितने में बिक रहा है सोना?

आज यानी रविवार 2 मार्च 2025 को सोने और चांदी के दामों में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. 1 मार्च 2025 को सोने के जो दाम थे वही आज यानी 2 मार्च को भी हैं. 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड आज 86,620 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 22 कैरेट 79,400 रुपये में बिक रहा है. सोने के दामों में परिवर्तन न होने का मतलब साफ है कि बाजार में स्थिरता बनी हुई है.

कितने में बिक रही है चांदी?

सोने के दामों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन न होने का असर चांदी पर भी दिखा. चांदी के दाम भी बीते कल की तरह बने हुए हैं. चांदी की प्राइस में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. एक किलो चांदी 97,000 रुपये में बिक रही है. कल भी चांदी इतने ही रुपये में बिक रही थी. 1  मार्च 2025 को चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button