National

दिल दहला देने वाली वारदात, 16 साल की बेटी हुई गर्भवती तो पिता ने 60 साल के बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से काटा

उत्तर प्रदेश। हमीरपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 16 साल की लड़की से अवैध संबंध होने के शक में 60 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

हमीरपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के न्यूलीवासा गांव में 16 साल की लड़की गर्भवती हो गई। घरवालों ने एक जनवरी को उसका गर्भपात करा दिया। लेकिन आरोप लगाया कि बच्ची के पेट में पल रहा बच्चा गांव के ही 60 साल के रामआसरे कुशवाहा का था। जिस कारण लड़की के परिवार वाले रामआसरे से रंजिश रखने लगे। 21 जनवरी की सुबह ससुर रामआसरे अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी लड़की का पिता कुल्हाड़ी लेकर आया और उनके ऊपर हमला कर दिया।उसने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार किया। घायल हालत में बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!